India vs Afg 3rd T20i Highlights – Rohit और Rinku ने मचाई तबाही

India vs Afg 3rd T20i Highlights – M . Chinnaswami Stadium में खेले गए 3rd T20 Match में India ने फिर Afghanistan को 2nd Super Over में 10 Run से हरा दिया और 3 मैचों की इस Series को 3-0 से जीत लिया ।

India की ये खुद के Home Ground में लगातार जीती जाने वाली 15 वी Series है । India अभी तक लगातार 15 T20 Serieses अपने घर में जीत चूका है।

India vs Afg 3rd T20i Highlights – India Batting

Yashasvi Jaiswal और Rohit Sharma ने ओपनिंग की और India की शुरुआत बहुत ज़यादा ही ख़राब रही और पहला Wicket 18 रन के Score पे Jaiswal (4) के रूप में गवाया।

फिर आये Kohli भी पहली Ball पर ही Fareed Ahmad का शिकार हो गए और फिर 21 रन के Score पे Shivam Dube भी 1 रन बनाकर आउट हो गए । और 22 रन के Team Score पे Sanju Samson (0) पे Out हो गए ।

भारत ने Starting 5 Overs में अपने महत्वपूर्ण 4 Wicket गवा दिए। फिर Rohit और Rinku Singh ने पारी को संभाला और Rohit ने 121 रन 69 Balls पे बनाये और Rinku Singh ने 69 रन 39 Balls पे बनाये ।

India ने 212 रन 4 Wicket खोकर बनाये और Afghanistan को 213 Run का Target दिया ।

India vs Afg 3rd T20i Highlights – Afghanistan Bowling

Afghanistan ने काफी खतरनाक Start किया और  Starting 5 Overs में ही Jaiswal , Kohli , Dube और Sanju Samson को Pavillion Pahucha दिया।

Afg के Fareed Ahmad ने अपने 4 Overs में 20 रन देकर 3 Wicket और Azmatullah Omarzai ने 4 Overs में 33 रन देकर 1 Wicket लिया।

India vs Afg 3rd T20i Highlights – Afghanistan Batting

213 Run का पीछा करने उतरी Afghanistan Team की शुरुआत काफी अच्छी रही और Openers Rahmanullah Gurbaz और Ibrahim Zadran ने पहले wicket के लिए शानदार 93 रन जोड़े और पहले wicket Gurbaz (50) का खोया ।

उसके बाद 107 रन पे Zadran भी 50 रन बनाकर Out हो गए । फिर 4th Wicket के लिए Gulabdin Naib और Mohammad Nabi ने 56 Run जोड़े और 163 रन पे  Nabi 34 Run बनाकर आउट हो गए। फिर 167 रन पे Karim Janat भी 2 रन बनाकर आउट हो गए।

Afghanistan ने 182 रन पे Zadran भी 5 रन बनाकर आउट हो गए पर एक साइड से Naib (55) Not Out ने पारी को संभाला और 20 Overs में 212 रन बनाकर पारी को Super Overs तक ले गए ।

India vs Afg 3rd T20i Highlights – India Bowling

भारत की तरफ से Washington Sunder ने 3 Overs में 18 रन देकर 3 Wicket लिए , Kuldeep Yadav ने 31 Run देकर 3 Overs में 1 Wicket लिया और  Avesh Khan ने भी अपने 4 Overs में 55 रन देकर 1 Wicket लिया।

India vs Afg 3rd T20i Highlights –  Superovers

Ind VS Afg 3rd T20 में Back To Back 2 Super Overs हुए । क्यूंकि पहले Super Over के बाद भी Match बराबर के स्कोर पे था।

India vs Afg 3rd T20i 1st Superover – Afghanistan Batting

  • India की तरफ से Super Over Mukesh Kumar ने किया उन्होंने 1st बॉल Yorker डाली और Gulabdin Naib ने Long On की तरफ खेला और रन के लिए दौड़े और 2nd रन के टाइम Kohli के Smart Throw की मदद से Samson ने Gulabdin को Run आउट कर दिया और Afg 1 पे 1 .
  • दूसरी बॉल भी Mukesh ने Yorker डाली और Nabi उस पे एक रन लेने में कामयाब हुए Afg 2-1.
  • तीसरी बॉल Mukesh ने Gurbaz को डाली और Gurbaz ने चौका मारा Afg 6-1।
  • 4th Ball पे Gurbaz ने एक Run लिया Afg 7-1.
  • पांचवी Ball पे   Nabi ने 6 मार दिया । Mukesh Kumar Yorker डालने के चक्कर में Leg Side लाइन से चुके और Nabi ने Out ऑफ़ Park भेज दिया। Afg 13-1
  • 6th Ball पे Nabi ने Overthrow की वजह से 3 रन चुरा लिए । Afg 16-1

India vs Afg 3rd T20i 1st Superover – India Batting

  • Azmatullah Omarzai की First Ball पे Leg Bye 1 रन Rohit Sharma ने चुरा लिया। Ind 1-0.
  • दूसरी बॉल पे Jaiswal ने एक रन दौड़ लिया । Ind 2-0.
  • तीसरी बॉल Omarzai ने Yorker फेकने की कोशिश की और Rohit Ball को निचे से Pick करके छक्का लगा दिया। Ind 8-0, जीत के लिए 9 रन की ज़रूरत ।
  • 4th Ball Azmatullah ने Full Toss दे दी और Rohit ने उसे फिर से बॉउंड्री के बहार 6 के लिए भेज दिया . India 14-0 , Jeet के लिए 3 Run Ki ज़रूरत।
  • पांचवी बॉल पे Rohit केवल एक रन ले सके India 15-0 , जीत के लिए 2 रन की ज़रूरत 1 Ball पे । Rohit Sharma इसके बाद Ritire Hurt हुए और Rinku Singh मैदान पे आये.
  • 6th Ball पे Jaiswal केवल 1 Run ले पाए और दोनों Teams 16 Run बनाकर फिर बराबर रही ।

India vs Afg 3rd T20i 2nd Superover – India Batting

इस Super ओवर में India ने पहले Batting की और Fareed Ahman ने Afghanistan की तरफ से ओवर डाला।

  • Ahmad की 1st Ball पे Rohit ने 6 लगाया । Ind 6-0.
  • दूसरी बॉल पे Rohit Sharma ने चौका लगाया । India 10-0.
  • 3rd Ball पे Rohit केवल 1 रन बना पाए। India 11-0
  • रिंकू सिंह 4th Ball पे Out हो गए । India 11-1.
  • 5th Ball सीधा कीपर के पास गयी पर Rohit रन के लिए दौड़े और Gurbaz के पास Aim करने के लिए अच्छा खासा Time था तो उन्होंने Ball Stumps पे दे मारी और Rohit Sharma आउट हो गए .
  • India 2nd Superover में 11 पे आल आउट हो गयी। Afghanistan को 12 Run का Target मिला ।

India vs Afg 3rd T20i 2nd Superover – Afghanistan Batting

12 Run के Target का पीछा करने उतरी Afghanistan को Ravi Bishnoi के Bawling Attack का सामना करना था।

  • Bishnoi की पहली ball पे Nabi Out हो गए । Afg 0-1.
  • Bishnoi की दूसरी Ball पे Karim Janat ने 1 रन लिया ।  जीत के लिए चाहिए 11 रन 4 Ball में । Afg 1-1 .
  • Bishnoi ने Gurbazz को Ball डाली Gurbaz Six मरने के चक्कर में अपना Catch थमा बैठे और Afghanistan All आउट हो गयी ।
  • India ने ये Series 3-0 से जीत लिया.

India vs Afg 3rd T20i Highlights –  Player Of The Match & Series

Player Of The Match , Rohit Sharma रहे जिन्होंने इस Match में 121 Run 69 Balls पे बनाये ।

Player Of The Series, India के Shivam Dube रहे। जिन्होंने Ind VS Afg 1st T20 में 60 Run और 2nd T20 मैच में Not Out 63 रन की पारी खेली और इसके अलावा दोनों मैचों में 1-1 Wicket भी लिया।

For More Latest Hindi Cricket News , देखे Cricktalent

1 thought on “India vs Afg 3rd T20i Highlights – Rohit और Rinku ने मचाई तबाही”

Leave a Comment