Fastest 200 in ODI – Fastest Double Centuries

Impossible सी दिखने वाली One Day Match में Double Century , Sachin की First Double Century क़े बाद इसका भी Competition देखने को मिला। और Sachin क़े एक Interview में किसी ने उनसे पूछा था की आपका ये Record को तोड़ सकता है, तब Sachin ने Clearly ये कहा था की यही है Virat और रोहित।

और Sachin की ये बात सही साबित भी हुई और Rohit Sharma और Virat Kohli दोनों ने डबल Centuries लगाई और Sachin क़े उस Record को तोडा और अभी तो काफी खिलाडी Double Century क़े जादुई आकड़े को छू चुके है।

इस से पहले भी अर्ली 2000 में कई खिलाडी जैसे Harshal Gibbs , Sanath Jaisurya , Mahendra Singh Dhoni जैसे तगड़े खिलाडी भी इस आकड़े क़े करीब आये थे पर Achieve नहीं कर पाए।  और 80 में  Saeed Anwar भी इस आकड़े को मात्रा 6 रन से चूक गए थे।

Ishan Kishan वो बल्लेबाज है जो Fastest Double Century का Record अपने नाम रखते है।

उन्होंने India VS Bangladesh Match 2022 में Chattogram में मात्रा 126 गेंद में 200 Run का आकड़ा पार किया जो की अभी तक का सबसे Fastest 200 IN ODI है।

Kishan ने उस समय Chris Gayle क़े 138 Ball में 200 रन क़े Record जो की उन्होंने Zimbabwe क़े खिलाफ बनाया था क़े Record को Break किया था।

Fastest 200 in ODI - Glenn Maxwell - 128 balls vs Bangladesh (2023)

अभी हाल ही में World Cup 2023 के 39 वे Match में Glenn Maxwell में Afghanstan  के खिलाफ ताबड़तोड़ 128 Balls में नाबाद 201 रन बनाये और एक ऐसे Match में Australia ने मात्र 91 Run के Score पे 7 Wicket गवा दिए थे और अपने 292 रन चेस में लगभग हार ही गयी थी ।

तब Injured Maxwell ने एक Match Winning 201 रन की पारी खेली और Australia को ये Match मात्र 46.5 Overs में 3 Wicket से जीता दिया जिसमे दूसरे छोर से Cummins टिककर साथ   दे रहे थे  और  Maxwell ताबड़तोड़ रन बना रहे थे ।

Glenn Maxwell  ये पारी सबको याद रहेगी क्या मस्त देखने लायक बल्लेबाजी की थी उन्होंने।

Fastest Double Century In ODI - Chris Gayle - 138 balls vs Zimbabwe (2015)

Chris Gayle पहले ऐसे बल्लेबाज बने जो Indian नहीं है और 200 Run स्कोर किये। Chris Gayle World Cup में 200 Run Score करने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने ICC Men's Cricket World Cup 2015 में 138 Balls में 200 Run बनाये ।

Chrish Gayle ने Zimbabwe के खिलाफ Canberra में खेले गए  उस Match में 147 Balls पे 215 रन की एक शानदार पारी खेली।

Chris Gayle World के पहले ऐसे बल्लेबाज है जिन्हने Test में एक पारी में 300 Run , T20 में 100 और ODI में 200 रन बनाये हो।

Fastest 200 in ODI - Virender Sehwag - 140 balls vs West Indies (2011)

Sachin के बाद Virender Sehwag वो दूसरे बल्लेबाज थे जिन्होंने 200 Run का आकड़ा One Day Internationals में छुआ था। Sehwag ने अपने 200 Run West Indies के खिलाफ 2011 में Indore के Stadium में  मात्र 140 Ball में बनाये थे और उस पारी में उन्होंने Total 219 Run 149 Deliveries में बनाये थे।

Virender Sehwag का ये 219 रन का Score Highest Individual Score था इस Record को 2014 में Rohit Sharma ने तोडा था।

Fastest 200 in ODI - Shubman Gill - 145 balls vs New Zealand (2023)

Shubman Gill ने India VS New Zealand (2023) में Rajiv Gandhi International Stadium, Uppal, Hyderabad, में January 18, 2023 में  खेले गए Match में मात्रा 145 Balls में अपने Double Centry लगा दी .

ये करने वाले वो सबसे Youngest Player In The World बन गए जिन्होंने ये कारनामा 23 Year - 132 Days में किया ।

Shubman Gill ने उस मैच में 19 Fours और 9 Six के साथ 209 Run 149 Balls में बनाये । India ने उस Match में 349/8 पे बनाये और New Zealand को 49.2 Overs में 337 Run पे All Out कर Diya और Match को 12 Run से Jeet लिया।

Fastest 200 in ODI - Sachin Tendulkar - 147 balls vs South Africa (2010)

India VS South Africa (2010), Captain Roop Singh Stadium, Gwalior में खेले गए इस Match में Sachin Tendulkar ने ODI इतिहास का पहला 200 Run 147 Balls में  बनाया । Sachin ने उस मैच में 25 चौके और 3 छक्के जड़े , Karthik ने 79 और Dhoni ने 68 रन की पारी खेली थी।

India ने 50 Overs में 401 रन बनाये थे। और जवाब में South Africa की Team मात्र 42.5 Overs में 248 Run पर All Out हो गयी और India ने ये Match Jeet लिया। South Africa की तरफ से AB De Villiers ने नाबाद 114 Run बनाये थे।

Fastest 200 in ODI - Fakhar Zaman - 148 balls vs Zimbabwe (2018)

Pakisthan VS Zimbabwe 2018 , Bulawayo में खेले गए Match में Fakhar Zaman पहले Pakisthani Player बने जिन्होंने Double Century का कीर्तिमान अपने नाम किया ।

उन्होंने अपने 200 रन 148 Balls में 24 चौके और 5 छक्कों से बनाये और Total 210 Run बनाकर नाबाद रहे ।

Pakisthan ने Total 399/1 बनाये और Zimbabwe को 155 Run पे All Out कर ये Match 244 Run से जीते।

Fastest 200 in ODI - Rohit Sharma - 151 balls vs Sri Lanka (2014)

Kolkata के Eden Garden में Sri Lanka के खिलाफ November 2014 में खेले गए मैच में Rohit Sharma ने अपने 200 रन 151 Balls में Complete किये .

उस मैच में Total 173 Balls पे 264 रन बनाये जिसकी बदौलत India ने 404/5 पे बनाये और जवाब में Sri Lanka को केवल 251 run पे आल आउट कर 153 Run से जीत दर्ज की ।

Fastest Double Century In ODI - Rohit Sharma - 151 balls vs Sri Lanka (2017)

Hitman के Career की तीसरी Double Century भी Sri Lanka के खिलाफ आई । Rohit ने India VS Sri Lanka (2017) Mohali में खेले गए मैच में Total नाबाद 208 Run 153 Balls में बनाये और अपनी Double Century केवल 151 Balls पे लगाई।

Hitman ने इस Match में 13 चौके और 12 छक्के लगाए और India ने Total 392 चार wicket खोकर बनाये। जवाब में Sri Lanka 251 रन ही बना सकी और 141 रन से ये Match हर गयी।

Fastest 200 in ODI - Martin Guptill - 153 balls vs West Indies (2015)

New Zealand VS West Indies ,  World Cup (2015) Wellington में खेले गए Match में Martin Guptill ने खतरनाक पारी खेलते हुए 237 रन 163 Balls पे बनाये जिसमे से उन्होंने अपनी Double Century मात्रा 153 balls में बनाई।

ये करने वाले वो पहले Kiwi बल्लेबाज बने । उन्होंने 24 चौके और 11 छक्के लगाए अपनी इस पारी के दौरान

Martin Guptill का ये सबसे Highest Individual Score था। New Zealand ने 393/6 Wicket पे बनाये और West Indies को मात्र 25o पे All Out कर ये मैच 143 Run से जीत  गयी।

Fastest 200 in ODI - Rohit Sharma - 156 balls vs Australia (2013)

Rohit Sharma के तीन Double Centuries में से 2 तो Sri Lanka के खिलाफ आई है । ये उनके Career की दूसरी 200 run मात्रा 156 Balls में India VS Australia (2013) Banglore में खेले गए मैच में आये। इस Match में Hitman ने 209 Run बनाये 158 गेंद में।

इस मैच में 383/6 बनाये और Austraila को 45.3 Overs में 326 Run पे All Out कर दिया और ये Match 57 Run से जीत गए। Australia की तरफ से James Faulkner ने Highest 116 रन 73 ball में बनाये।

Visit CrickTalent For Hindi Cricket News .

Leave a Comment