India VS South Africa 1st ODI – भारत ने मैच 8 Wicket से जीता

Wanderers Stadium में खेले गए  India VS South Africa 1st One Day Cricket मैच में India ने South Africa को 8 Wicket से मात्र 16.4 Overs में हरा दिया और Series का First Match अपने नाम कर लिया।

India VS South Africa 1st ODI – South Africa पारी

South Africa की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपना पहला Wicket मात्र 3 Run पे R . Hendricks (0) के रूप में खोया जिसे Arshdeep Singh ने दूसरे Over की 4th Ball पर Bold कर दिया।

और उसके अगली ही Ball और Arshdeep ने R . Van Der Dussen (0) और KL Rahul के हाथो में Catch करवा दिया और South Africa ने  3/2 wicket खो दिए।

उनका ये सिलसिला ज़ारी रहा और वो मैच में वापिस आने में असफल रहे और मात्र 52/6 Wicket खो दिए और Total 116 Run पे 27.3 Overs में All out हो गए .

South Africa की तरफ से  Andile Phehlukwayo ने 49 बॉल्स पे 33 Run जो की Team का Highest Individual Score रहा इस Match का के अलावा Tony De Zorzi ने 28 रन 22 गेंद और Aiden Markram ने 12 रन 21 गेंद पर बनाये ।

India की तरफ से Ind VS SA 1st ODI में Arshdeep Singh ने 10 Overs में 5 Wicket मात्र 37 रन देकर चटकाए और  Avesh Khan ने 27 रन देकर 8 Overs  में 4 विकेट और Kuldeep Yadav ने 2.3 Overs में 3 रन देकर 1 Wicket लिया

India VS South Africa 1st ODI – India पारी

India को Fist ODI में South Africa की तरफ से Match जीतने के लिए केवल 117 Run का टारगेट मिला। जिसे India ने मात्र 16.4 Overs में 2 Wicket खोकर हासिल कर लिया और मैच जीत लिया।

India की तरफ से Highest Sai Sudharsan ने 55 Run 43 Balls पे Not Out रहते हुए बनाये वही Shreyas Iyer ने 52 रन 45 बॉल्स पर और Ruturaj Gaikwad ने 5 रन 10 Balls में बनाये ।

India ने अपना पहला Wicket 23 रन पे Ruturaj Gaikwad 5(10) के रूप में खोया और दूसरा विकेट 111 पे Shreyas Iyer के रूप में ।

South Africa की तरफ से Wiaan Mulder ने 4 Overs में 26 रन देकर Ruturaj का Wicket अपने नाम किया और Andile Phenhlukwayo ने अपने एक ओवेर में 15 रन देकर Shreyas Iyer को अपना शिकार बनाया।

For More India VS South Africa ODI Series And Hindi Cricket News .

Leave a Comment