Gautam Gambhir VS Shreesanth अभी काफी चर्चा का विषय बने हुए है । Shreesanth ने एक Live Video में Claim किया है की Gambhir ने Legends League के Match के दौरान उन्हें गली गलोच किया। है।
Gautam Gambhir VS Shreesanth
Shreesanth ने Instagram Post में कहा है की “मैंने उनके लिए एक भी बुरे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया या एक भी अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। मैंने सिर्फ इतना कहा, ‘आप क्या कह रहे हैं? आप क्या कह रहे हैं?’ वास्तव में, मैं व्यंग्यात्मक तरीके से हंसता रहा क्योंकि वह मुझे ‘फिक्सर, फिक्सर, तुम एक फिक्सर हो, एफ*** ऑफ फिक्सर’ कहते रहे। यह वह भाषा है जिसका उपयोग किया गया था। यहां तक कि जब अंपायर उसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे, तब भी वह मुझे फिक्सर कहता रहा।”
— IndiaCricket (@IndiaCrick18158) December 7, 2023
Gautam Gambhir VS Shreesanth – Full Video Showdown!
6… 4… Showdown! Watch till the end for Gambhir 👀 Sreesanth.
.
.#LegendsOnFanCode @llct20 pic.twitter.com/SDaIw1LXZP— FanCode (@FanCode) December 6, 2023
Gautam Gambhir VS Shreesanth – Gambhir Reply
Gautam Gambhir ने उनके इस बात का इशारो इशारो में Twitter (x.com) पर रिप्लाई दिया है की आजकल Attention के लिए लोग कुछ भी कर सकते है उनकी Tweet निचे है।
Smile when the world is all about attention! pic.twitter.com/GCvbl7dpnX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 7, 2023
आपको बता दे की IPL के 6th Season में Shreesanth , अंकित चौहान , और Ajeet Chandela को दिल्ली Police ने Match Fixing के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया था।
इसी वजह से Rajasthan Royals और Chennai Superkings की Teams पर 2 साल का प्रतिबन्ध लगा था।
इसी फिक्सिंग के चलते इन खिलाडियों पर कड़ी करवाई करते हुए BCCI ने इन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया और इनका Career बर्बाद हो गया ।
फिर Shreesanth ने कानूनी लड़ाई लड़ी और वो वापिस Cricket मैदान में आने में तो सफल हुए पर India के लिए कभी नहीं खेल पाए। परन्तु केरल के लिए Vijay Hazaare Trophy 2021 में hissa रहे।
Cricket Addict. Here I share my views on Cricket and provide Cricket News in Hindi And English.