India vs Australia T20 5th Match , बेंगलुरु के M.Chinnaswami Stadium में आज रविवार 3, December को खेला जायेगा। Match में फर्स्ट बॉल शाम 7 बजे फेंकी जाएगी और टॉस लगभग 6:30 के बाद होगा। Match को हम लाइव Jio Cenema App पर देख सकते है।
India ने Already ये t20 International Series 3-1 से अपने नाम कर ली है और Australia को Series के पहले, दूसरे और 4th Match में हरा चुकी है।
Australia ने अभी तक इस T20 Series में केवल 1 जीत हासिल की है वो भी Series के तीसरे मुकाबले में। आज India इस Series में अपना 4th मैच जीतने के लिए उतरेगी और ऑस्ट्रेलिया चाहेगी की वो इस Series का ये आखिरी Match जीतके Series को 3-2 के साथ ख़तम करे।
India vs Australia T20 5th Match India Team
India की Team में Suryakumar Yadav (Captain), Yashasvi Jaiswal , Ruturaj Gaikwad , Ishan Kishan (Wicket Keeper), Shreyas Iyer , Rinku Singh , Axar Patel , Ravi Bishnoi , Arshdeep Singh , Prasidh Krishna , और Mukesh Kumar होंगे।
यदि Changes होते है तो Shreyas Iyer की जगह Tilak Verma और Deepak Chahar की जगह Arshdeep Singhऔर Prasidh Krishna की जगह Avesh Khan Khel सकते है।
India vs Australia T20 5th Match Australia Team
Australia की Team में Mathew Wade (Captain , Wicketkeeper), Aaron Hardie , Travis Head , Matthew Short , Ben McDermott , Tim David , Chris Green , Ben Dwarshuis , Nathan Ellis , Jason Behrendorff , और Tanveer Sangha होंगे।
India vs Australia T20 5th Match Predictions
Maxwell के ताबड़तोड़ शतक की वजह से तीसरे Match में हार के बाद India ने 4th Match में वापसी की और 20 Run से Australia को हराकर Series अपने नाम कर ली। Team India ने Australia के खिलाफ ये 6th द्विपक्षीय Series अपने नाम की है।
India उसी जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए Chinnaswamin Stadium में उतरेगी और Series को 4-1 से अपने नाम करने की सोचेगी। वही ऑस्ट्रेलिया इस Series का अंत एक और जीत के साथ करने मैदान में उतरेंगी।
इस मैदान में भी Rinku Singh के बल्ले से अच्छे खासे रन निकलने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Mathew Wade भी काफी घातक प्रहार करते है उन्होंने पिछले मैच में 23 गेंद में 36 रन की नाबाद पारी खेली हालाँकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
हालाँकि मैक्सवेल इस मैच में नहीं होंगे और Australia की टीम में अनुभव की कमी होने के कारन इस मैच में भी Indian Team के जीतने के Chances ज़यादा है।
India vs Australia T20 5th Match – Toss
जवागल श्रीनाथ की उपस्थिति में Surya ने Coin उछाला और टॉस Australia ने जीता।
Mathew Wade ने Toss जीतके Bowling चुनी और India को Batting के लिए आमंत्रित किया।
और सूर्या ने भी अपना Interest जताया की यदि वो भी टॉस जीते होते तो Bowling ही करने का निर्णय लेते।
India vs Australia T20 5th Match – India Batting
Indian Team ने अपनी पारी में 20 Overs में 160 Run 8 Wickets गवाकर बनाये और Australia के सामने जीत के लिए 161 रन का Target रखा।
India की तरफ से Shreyas Iyer ने 37 गेंद पे 53 रन, Axar Patel ने 21 गेंद में 31 रन और Jitesh Sharma ने ताबड़तोड़ 16 गेंद में 24 रन बनाये जब Indian टीम काफी दबाव में थी।
Australia की तरफ से गेंदबाजी में Aaron Hardie , Nathan Ellis , Tanveer Sangha ने एक – एक विकेट और Ben Dwarshuis , और Jason Behrendroff ने दो – दो Wicket अपने 4 Overs के स्पेल में लिए ।
India vs Australia T20 5th Match – Australia Batting
Australia अपने 20 Overs में केवल 8 Wicket खोकर 154 रन ही बना सकी और एक काफी रोमांचक मैच में लास्ट में Australia को हार का सामना करना पड़ा।
Australia को आखिरी Over में 10 रन चाहिए थे पर India के Arshdeep Singh की सटीक गेंदबाजी की बदौलत इस Over में Australia ने M . Wade का Wicket गवाया और केवल 4 रन ही बना सकी।
Australia की तरफ से Ben McDermott ने 36 गेंद में 54 रन बनाये , Travis Head ने 18 गेंद में 28 रन और Matthew Wade ने 15 गेंद में 22 रन बनाये।
Indian Team की तरफ से Mukesh Kumar ने 3 Wicket और Ravi Bishnoi और Arshdeep Singh ने 2 – 2 wicket लिए।

Cricket Addict. Here I share my views on Cricket and provide Cricket News in Hindi And English. Covering WPL, IPL, And indian team cricket match series.