Rajiv Gandhi International Stadium में खेले गए India VS England 1st Test में First Day को England ने First Innings में 246 Run बनाये और India ने 436 Run बनाये . 2nd Innings में England ने 420 Run बनाये और 231 के Target का पीछा करते हुए Indian Team केवल 202 रन बना पायी और England ने ये Match 4th डे को 28 Run से जीत लिया।
India VS England 1st Test – England Batting 1st Innings
England की शुरुआत अच्छी रही और Zack Crawley और Ben Duckett ने फर्स्ट Wicket के लिए 55 रन जोड़े और Duckett 35 रन बनाकर आउट हो गए ।
B Ducket ने अपनी पारी में 89.74 की Strike Rate से 39 Balls में 35 Run बनाकर Out हो गए उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए।
फिर आए Ollie Pope भी 58 रन के Team स्कोर पे 11 बॉल्स में 1 रन बनाकर Out हो गए। और Crawley भी 20 रन बनाकर आउट हो गए । Crawley ने 3 चौके लगाए ।
इंग्लैंड ने 60 रन पे 3 Wicket गवा दिए। फिर Joe Root और Jonny Bairstow ने पारी को संभाला और उन्होंने 4th Wicket के लिए 61 रन बनाये और J . Bairstow 37 रन बनाकर आउट हो गए,
उसके बाद 125 रन पे Joe Root (29) , 137 रन पे B Foakes (4), 155 पे R Ahmed (13), 193 रन पे Tom Hartley (23), 234 रन पे Mark Wood (11), और 246 रन पे Ben Stokes (4) Run बनाकर आउट हो गए ।
England की 246 रन के Total पे First पारी All Out हो गयी।
भारत के Ravindra Jadeja , Ravichandran Ashwin ने 3-3 और Jasprit Bumrah व Axar Patel ने 2-2 Wicket चटकाकर England की Team को 250 रन के अंदर समेट दिया।
India VS England 1st Test Highlights – India Batting 1st Innings
First Test मैच की 1st Innings में India की शुरुआत भी अच्छी रही और Openers यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पहले Wicket के लिए 80 रन जोड़े और Rohit Sharma 24 रन बनाकर आउट हो गए।
उसके बाद Shubman Gill और Jaiswal के बीच 43 रन की Partnership हुई और 123 रन पे Jaiswal 80 रन बनाकर आउट हो गए।
फिर 159 रन पे Gill (23), 223 रन पे Shreyas Iyer (35), 288 रन पे KL Rahul (86), 356 रन पे Srikar Bharat (41), 358 रन पे Ashwin (1), 436 रन पे Ravindra Jadeja (87) , Bumrah (0) और Mohammad Siraj (0) आउट हो गए
India ने 1st Innings में 436 रन 121 Overs में बनाये।
England bowling में Joe Root ने 4 Wicket , Tom Hartley और Rehan Ahmed ने 2-2 Wicket और Jack Leach ने एक विकेट अपने नाम किया।
India VS England 1st Test Highlights – England Batting 2nd Innings
Match का तीसरा दिन ख़तम होने के बाद England Team अपनी 2nd Innings में 316 रन पे 6 Wickets गवाकर खेल रही है और India से अभी 126 Runs की Lead ले रखी है।
4th डे को 316 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने 420 रन बनाये और इंडिया को जीतने के लिए 231 रन का Target दिया ।
इंग्लैंड के Ollie Pope ने 2nd Innings में 196 रन 278 Balls पे 21 चौको के साथ बनाये , और Ben Duckett ने 47 रन की पारी खेल 2nd Innings में England की तरफ से Highest Score करने वाले Batter रहे।
India के बुमराह ने 4 विकेट, Ashwin ने 3 विकेट , Jadeja ने 2 Wicket और Axar Patel 1 Wicket लिया।
India VS England 1st Test – India Batting 2nd Innings
231 रन का पीछा करने उतरी Indian Team का Start अच्छा रहा और Rohit Sharma और Jaiswal ने पहले Wicket के लिए 42 रन जोड़े और Jaiswal 15 रन बनाकर आउट हो गए।
उसके बाद आये सभी खिलाड़ी तू चल म भी आया Theme को Follow करते हुए 69.2 Overs में 202 रन पे All Out हो गए।
2nd Innings में Highest Rohit Sharma ने 39 Run और Srikar Bharat ने 28 Run बनाये .
India VS England 1st Test Highlights
- England ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी।
- 1st Innings में England 246 पे All आउट।
- 1st Innings में India ने 436 रन बनाये ।
- 1st Innings के बाद India 190 रन से आगे।
- 2ns Innings में England ने 420 Run बनाये।
- India को जीत के लिए 231 Run का Target मिला।
- 2nd Innings में India केवल 202 रन बना पाई और All Out हो गए।
- India Lost The Match By 28 Runs .
- England 1-0 से Series में आगे।
India VS England 1st Test Player Of The Match
Player Of The Match Is Ollie Pope . जिन्होंने 2nd Innings में शानदार 196 Run की पारी खेली और Team को एक अच्छा खासा Target सेट करने में हेल्प की।
Cricket Addict. Here I share my views on Cricket and provide Cricket News in Hindi And English.