Ajay Kumawat
INDIA VS PAKISTAN
World Championship Of Legends 2024 Final में India VS Pakistan आमने सामने होगी जो की कोई भी Expect नहीं कर रहा था।
India Champions ने Legends Leauge के सेमीफइनल में Australia को बुरे तरीके से 86 Runs से हरा Final में पहुंच गयी और 13 July को Pakistan के साथ फाइनल खेलेगी।
Australia के साथ सेमीफइनल में Indian Team ने कमल बल्लेबाजी करते हुए 254/6 अपने 20 overs में बनाये।
India के चार बल्लेबाजों Robin Uthappa , Yuvraj , Yousuf Pathan , Irfan Pathan ने अर्धशतक जड़े।
Australia की Team अपने 20 Overs में 168 / 7 ही बना सकी।
WHERE TO WATCH
India VS Pakistan - World Championship Of Legends Final 2024 को आप Star Sports 1 और Star Sports 1 HD Channel के अलावा FAN CODE App पर देख सकते है।
INDIA CHAMPIONS TEAM
India Champions Team में युवराज सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, यूसुफ पठान,
INDIA CHAMPIONS TEAM
विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, आरपी सिंह, राहुल शुक्ला, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, अंबाती रायडू, पवन नेगी, राहुल शर्मा होंगे
PAK CHAMPIONS TEAM
Pakistan Champions Team में यूनिस खान (कप्तान), कामरान अकमल, सोहैब मकसूद (विकेटकीपर), शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज,
PAK CHAMPIONS TEAM
आमिर यामीन, सोहेल खान, सईद अजमल, शरजील खान, अब्दुल रज्जाक, तौफीक उमर , मोहम्मद हफीज, यासिर अराफात, उमर अकमल, तनवीर अहमद होंगे
India Champions और Pakistan Champions के बीच ये High Tension मुकाबला रहे और दर्शक बहुत Enjoy करेंगे।