India VS South Africa ODI Series (2023) में India ने South Africa को 2-1 से हराकर Series अपने नाम कर ली है। Series के 3rd Match में Sanju Samson के ताबतोड़ शतक की वजह से मैच को 78 Run से जीतकर Series को अपने नाम कर लिया।
India VS South Africa ODI Series December 2023 – 1st ODI Match
India VS South Africa 1st ODI में India ने South Africa को 8 Wicket से हराया था। South Africa ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 116 Run पे All out हो गयी और India ने ये केवल 16.4 Overs में 2 Wicket गवाकर अपना 117 run के टारगेट को हासिल कर लिया
Andile Phehlukwayo ने South Africa की तरफ से Highest 49 बॉल्स पे 33 Run बनाये और भारत की तरफ से 37 रन देकर Arshdeep Singh ने अपने 10 Overs में 5 Wicket लिए ।
Sai Sudharsan ने India की तरफ से Not Out रहते हुए Highest , 55 Run 43 Balls पे Not Out रहते हुए बनाये और SA की तरफ से Wiaan Mulder और Andile Phenhlukwayo ने एक एक Wicket लिया ।
India VS South Africa ODI Series December 2023 – 2nd ODI Match
IND VS SA 2nd ODI Match में South Africa ने India को 8 Wickets से हराया और Series को इस मैच में 1-1 से बराबरी पर ले गए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 46.2 Overs में 211 Run बनाये ।
भारत की तरफ से Sai Sudharshan ने 62 और KL Rahul ने 56 Run की पारी खेली। और South Africa की तरफ से Nandre Burger ने अपने 10 Overs में 4 Wicket लिए , वही Keshav Maharaj और Williams ने दो – दो Wicket और Hendricks और Markram ने एक एक विकेट लिया .
South Africa की शुरआत काफी अच्छी रही और उनके सलामी बल्लेबाज Reeza Hendricks और Tony De Zorzi ने पहले विकेट के लिए 130 रन की Partnership की और 41.3 overs में दो Wicket गवाकर 215 रन बना ये मैच अपने नाम कर लिया।
Tony De Zorzi ने Not Out , 122 गेंद पे 119 Run बनाये और Reeza Hendrics ने 52 और Rassie Van Der Dussen ने 36 Run बनाये । India के Arshdeep Singh और Rinku Singh ने एक – एक विकेट लिए.।
IND VS SA ODI Series December 2023 – 3rd ODI Match
India VS South Africa ODI Series के इस निर्णायक मैच में India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 Overs में 293/8 wicket गवाकर बनाये।
Sanju Samson ने अपना पहला शतक लगाया और 108 रन 114 Balls में बनाये और Tilak Varma ने 52 व Rinku Singh ने 38 रन का योगदान दिया।
वही South Africa से Beuran Hendricks ने 3 , Nandre Burger ने 2 व Lizaad Williams , Wiaan Mulder और Keshav Maharaj ने एक – एक Wicket लिया।
South Africa ने 45.5 Overs में Total 218 रन बनाये और All Out हो गयी। SA की तरफ से Tondy De Zorzi ने 81 Run , Aiden Markram ने 36 Run , और Heinrich Klaasen ने 21 रन बनाये।
भारत के Arshdeep Singh 4 Wicket , Avesh Khan और Washington Sundar ने 2 – 2 विकेट लिये और Mukesh Kumar और Axar Patel ने एक – एक Wicket लिया।
Player Of The Match Sanju Samson रहे ।
Player Of The Series Arshdeep Singh रहे।
India VS South Africa ODI Series December 2023 – Conclusion
दोनों Teams में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और शुरू के 2 Match में 1-1 से बराबर रहे पर निर्णायक Match में भारतीय Team ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया और Nearly 300 के करीब का Target रखा।
बाद में Indian Bowlers ने अपनी Class दिखाई और South Africa को 218 रन पे रोक के ये Series अपने नाम कर ली ।
तो India VS South Africa ODI Series , India के नज़रिये से अच्छी रही और Indian Batters और Bowlers ने एक दूसरे को Compliment किया और Series 2-1 से ले गए।
अब उनकी निगाहें India VS South Africa Test Series पे होगी।
Hindi Cricket News के लिए Visit करे CrickTalent .
Cricket Addict. Here I share my views on Cricket and provide Cricket News in Hindi And English.