Ind VS SA Test 1 – South Africa Won By An Innings And 32 Runs

Supersport Park Cricket Stadium Centurion में खेले गए Ind VS SA Test 1 में India को एक पारी और 32 Run से हराया। South Africa ने पहले Toss जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

Ind vs SA Test 1 – Indian Batting 1st Innings

India की तरफ से Yashasvi Jaiswal और Rohit Sharma Opening के लिए आये और भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही India ने 13 रन पे  रोहित शर्मा (5) का विकेट गवा दिया । फिर 23 रन पे Jaiswal और 24 रन पे Gill का विकेट गवा दिया।

फिर कोहली और Iyer ने पारी को सभाला । इंडिया ने फिर 92 रन पर Shreyas Iyer (31) का , 107 रन पे Kohli (38) , 121 रन पे Ashwin (8) , Wicket गवा दिया । और फिर India अपनी पारी को संभल नहीं पाए और Wicket पे Wicket गवाते चले गिये।

एक छोर से KL Rahul अपना विकेट बचाये हुए थे , और उन्होंने इस मैच में 101 रन 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से बनाये । India के तरफ से Highest रन इस पारी में उन्ही के थे उनके बाद Kohli के 38 रन और Shreays Iyer के 31 run थे इस India VS South Africa 1st Test की 1st innings में।

India ने 1st Innings में Total 245/10 रन बनाये ।

Ind vs SA Test 1 – South Africa Bowling 1st Innings

South Africa की तरफ से Kagiso Rabada ने 20 Overs में 59 रन देकर 5 Wicket लिए । Nandre Burger ने 15.4 Overs में 50 रन देकर 3 wicket लिए ।

इनके अलावा Marco Jensen ने 16 Overs में 52 रन देकर 1 Wicket लिया और Gerald Coetzee ने अपने 16 Overs में 74 रन देकर 1 Wicket लिया।

For More Interesting Hindi Cricket News

Ind vs SA Test 1 – South Africa Batting 1st Innings

South Africa की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपना पहला विकेट A . Markram (5) , 11 Run पे गवा दिया। पर फिर आये T . De Zorzi और Dean Elgar के बीच 2nd Wicket पे 93 रन की Partnership ने South Africa को पहली पारी में अच्छी शुरुआत दी ।

साउथ अफ्रीका की 1st Innings में  Dean Elgar ने 185 Run , Marco Jansen ने 84 Run , और David Bedingham ने 56 रन की शानदार पारी खेली और Team ने Total 408 रन बनाये ।

1st Innings में South Africa को 163 रन की बढ़त मिली ।

Ind vs SA Test 1 – India Bowling 1st Innings

भारत की तरफ से Jasprit Bumrah ने 26.4 Overs में 4 , Mohammed Siraj ने 24 OVers में 2 , Shardul Thakur , Prasidh Krishna , Ravichandran Ashwin ने एक – एक विकेट लिए।

Ind vs SA Test 1 – Indian Batting 2nd Innings

भारत की 2nd Innings में भी शुरुआत काफी ख़राब रही और 5 रन के Team Score पे Rohit Sharma , फिर 13 रन के स्कोर पे Jaiswal का विकेट गवा दिया।

उसके बाद तीसरा Wicket 52 रन पे Gill के रूप में गया और फिर पूरी टीम तू चल मैं आया करके केवल 131 रन पे All Out हो गयी और Ind VS SA 1st Test को एक Innings और 32 रन से हार गयी।

2nd Innings में Virat Kohli ने Highest 76 Run , Shubman Gill ने 26 और Shreyas Iyer ने 6 Run बनाये.।

Ind vs SA Test 1 – South Africa Bowling 2nd Innings

South Africa की Bowling 1st Innings की तरह काफी अच्छी रही और India को मात्र 13 रन पे 2 Wicket लेकर बैकफुट पे धकेल दिया। और 131 पे All Out कर ये मैच जीत लिया।

South Africa की तरफ से Nandre Burger ने 2nd Innings में 4 Wicket , Marco Jjansen ने 3 और Kagiso Rabada ने 2 Wicket लिए।

Ind vs SA 1st Test – Man Of The Match

Player Of Match South Africa के Dean Elgar को मिला जिन्होंने 185 रन बनाये ।

लेटेस्ट Cricket न्यूज़ के लिए CricTalent

 

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *