India vs SA 2nd Test Match – भारत का एक शर्मनाक Record

केपटाउन में खेले गए India VS SA 2nd Test Match में India ने South Africa को 7 Wicket से Match के दूसरे दिन ही हरा दिया और Series को 1-1 से बराबर कर Tie करवा  लिया।

South Africa ने पहले Toss जीता और Batting करने का Decison लिया ।

India vs SA 2nd Test – South Africa Batting 1st Innings

South Africa की 2nd Test मैच के पहले दिन शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 5 रन पे अपना पहला विकेट, A . Markram के रूप में गवा जो 2 रन बनाकर आउट हुए।

पहले Wicket के बाद South Africa की Team खुद को सँभालने में असफल हुई और Wickets का सिलसिला ज़ारी रहा । Players आते गए और Out होक Lobby में लौटते गए.।

South Africa ने अपनी 1st Innings में  55 रन बनाए और All Out हो गयी ।

SA की तरफ से Double Digit में Kyle Verreynne ने 15 और David Bedingham ने 12 रन बनाये।

Ind vs SA 2nd Test – India Bowling 1st Innings

इस Match की 1st innings में Indian Team की Bowling काफी उम्दा रही और Mohammad Sirajj ने 9 Overs में 3 Madain के साथ 15 रन देकर 6 Wickets लिए।

Jasprit Bumrah ने 8 Overs में 1 Maidan निकलते हुए 2 Wicket और Mukesh Kumar ने 2.2 Overs में 2 Maidan के साथ 0 रन देकर 2 Wicket अपने नाम किये।

For More Interesting Hindi Cricket News

India vs SA 2nd Test – India Batting 1st Innings

India की तरफ से Yashasvi Jaiswal और कप्तान Rohit Sharma ओपन करने आये और दोनों ने First Wicket के लिए 17 रन बनाये और Jaiswal ने अपना Wicket बिना खता खोले गवाया ।

72 रन के Team Score पर Rohit Sharma भी 39 रन बनाकर आउट हो गए और फिर 3rd Wicket (Gill) भारत ने 105 रन , 4th Wicket (Iyer) 110 रन , 5th और 6th , 7th , 8th , 9th और 10th  Wicket (KL Rahul , Jadeja , Bumrah , Kohli , Siraj और Krishna) 153 रन पे  गवाया ।

Virat kohli ने Highest 46 Run , Rohit Sharma ने 39 रन और Gill ने 36 Run का योगदान दिया।

India ने अपने 6 Wicket , 0 Run बनाकर गवाए और ये शर्मनाक Record अपने नाम कर लिया।

India 153 पे All Out होकर First Innings में  98 रन की बढ़त अपने नाम कर ली।

Ind vs SA 2nd Test – South Africa Bowling 1st Innings

Kagiso Rabada ने 11.5 Overs में 38 Run देकर 3 Wicket लिए।

Lungi Ngidi ने 6 Overs में एक Maidan Over के साथ 30 रन देकर 3 विकेट चटके ।

और Nandre Burger ने 8 overs में 42 रन देकर 3 Wicket लिए और India को 153 रन पे All Out किया ।

India vs SA 2nd Test – South Africa Batting 2nd Innings

First Innings में काफी ख़राब शुरुआत के बाद 2nd Innings में South African Openers ने first Wicket के लिए 37 रन जोड़े और Dean Elgar 12 रन बनाकर Out हो गए।

यही से दुबारा SA पारी लड़खड़ाई और मात्र 111 Run के Team Socre पे 7 Wicket गवा दिए और 176 Run पे All Out हो गयी ।

South Africa के Top Scorerer रहे Aiden Markram 106 रन बनाये , Dean Elgar 12 और Marco Jensen और David Bedingham ने 11-11 रन बनाये ।

South Africa ने 2nd Innings में 176 Run Banaye और India के  जीत  के लिए 79 Run का Target रखा।

Ind vs SA 2nd Test –  India Bowling 2nd Innings

1st Innings में Siraj की घातक गेंदबाज़ी के सामने South Africa नहीं चल पायी और 2nd Innings में Bum Bum Bumrah ने अपना कमाल दिखाया ।

Bumrah ने 2nd Innings में 13.5 Overs में 61 Run देकर 6 Wicket लिए , Mukesh Kumar ने 10 Overs में 2 Wicket ,  Prasidh Krishna  और Mohammed Siraj ने  एक एक Wicket अपने नाम कर South Africa को All Out कर दिया।

India vs South Africa 2nd Test – India Batting 2nd Innings

79 रन का पीछा करते हुए India की शुरुआत अच्छी रही और Openers ने 1st Wicket के लिए 44 रन जोड़े , और Jaiswal (26) पहले Wicket के रूप में Lobby में लौटे ।

फिर गिल आये जो की 10 रन बनाकर आउट हो गए और फिर Kohli आये वो भी 12 Run बनाकर Out हो गए ।

Rohit Sharma और Iyer ने Team को जीत दिला दी और India VS South Africa Test Series 1-1 से Tie हो गयी ।

Jaiswal ने 28 , Rohit Sharma 17 और Kohli 12  और गिल ने 10 रन बनाये ।

Ind vs SA 2nd Test – Player Of The Match

India के Mohammed Siraj Player Of The Match रहे जिन्होंने 1st Innings में 6 और 2nd Innings में 1 Wicket लिया।

Player Of The Series

Player Of The Series साउथ अफ्रीका के Dean Elgar रहे । जिन्होंने India VS SA 1st Test में 185 run की पारी खेली थी।

लेटेस्ट Cricket न्यूज़ के लिए CricTalent

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *